सिसोदिया के बयान पर Bjp का हमला: कपिल मिश्रा बोले- देश ने लूट और झूठ का तमाशा देखा, नार्को टेस्ट की दी चुनौती

कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिल्ली आबकारी नीति के कथित भ्रष्टाचार मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सीबीआई पूछताछ के बाद जांच अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने हमला बोला है। दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि कल इस देश ने लूट और झूठ का बेशर्म तमाशा देखा।

कपिल बोले, जो व्यक्ति जांच के लिए सीबीआई दफ्तर में बुलाया जाता है, वह देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी के अधिकारियों के बारे में झूठे बयान देता है। देश की जांच एजेंसी के बारे में ये बयान एक ऐसे व्यक्ति ने दिया है जो आरोपी है। जांच के दायरे में भी वह अपने ही जांच अधिकारियों के बारे में झूठे बयान दे रहा है।

ये जांच को प्रभावित करने और उसमें बाधा बनने की कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए। कपिल मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनौती है कि उन्होंने जांच एजेंसी के बारे में कल जो बयान दिया है वे या तो माफी मांग कर उस बयान को वापस लें, या फिर शाम पांच बजे तक पूरे देश और मीडिया के सामने कहें कि वे लाई डिटेक्टर अथवा नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

कल सबने भ्रष्टाचार करके जश्न मनाते देखा: सांसद प्रवेश वर्मा
दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने आप पर हमला बोलते हुए कहा, कल हमने देखा कि कैसे लोग भ्रष्टाचार करके उसका जश्न मनाते हैं, कल शहीद भगत सिंह के परिवार ने भी आपत्ति जताई है। जिस तरह से आप पार्टी भ्रष्टाचारी लोगों के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल कर रही है, इसके लिए आप को माफी मांगनी चाहिए। ये लोग दो अक्तूबर को बापू को श्रद्धांजलि देने नही जाते हैं लेकिन सीबीआई बुला रही है तो बापू याद आते हैं। 

विस्तार

दिल्ली आबकारी नीति के कथित भ्रष्टाचार मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सीबीआई पूछताछ के बाद जांच अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने हमला बोला है। दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि कल इस देश ने लूट और झूठ का बेशर्म तमाशा देखा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *